प्रमुख चौक चौराहों को लेफ्ट फ्री करने का डीटीओ ने दिया निर्देश

रांची: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। समारणालय ब्लॉक बी भवन कमरा संख्या 317 में हुई बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा एनएच, आरसीडी, जेआरडीसीएल, एनएचएआई एवं एसएचएजे को 30 अप्रैल 2022 तक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का चयन कर Rumble Strip Speed Breaker, Speed Limit Signage बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही रांची जिले के प्रमुख चौक पर Left Trun Free करने हेतु सभी स्टेकहॉल्डर एवं पुलिस उपाधीक्षक को कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश द्वारा बूटी मोड़ से नेवरी विकास रोड पर गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया। साथ ESIC हॉस्पिटल में स्पीड ब्रेकर आरसीडी को बनाने का निर्देश दिया गया। RCD, NH, NHAI, SHAJ, NH एवं JARDCL विभागों को चौक चौराहा पर काउंसलिंग करने का निर्देश भी जिला परिवहन पदाधिकारी रांची द्वारा दिया गया।

बैठक में रोड सेप्टी के DRSM श्री जमाल खान REA श्री गौरव कुमार एंव IT Assitant अभय कुमार उपस्थति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *