2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एक सीट भी जितने वाली नहीं है : सुप्रियो भट्टाचार्या

रांची : बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर झामुमो ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक सीट भी हाथ लगने वाली नहीं है। बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनने से झारखंड के आदिवासी और मूलवासी भाजपा के साथ जाने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा जो 2019 के बाद विधायक दल का नेता तक नहीं बन पाया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा के पास संगठन का एक भी व्यक्ति नहीं, जिसके पास प्रदेश अध्यक्ष बनने की काबिलयत है. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आयातित व्यक्ति को जगह देना पड़ा. 14 वर्षों तक वनवास में रहने वाले बाबूलाल मरांडी ने विगत 7 वर्षों तक पानी पी-पी कर प्रधानमंत्री को कोसने का काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबूलाल मरांडी को कोढ़ कहा. यहां तक कहा कि भाजपा ने तीसरी दुनिया से उठा कर केंद्र में मंत्री बनाया. वैसे व्यक्ति को आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. ये भाजपा का दिवालियापन है. सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल कहें तो मोरहाबादी में कुतुबमीनार बनवा देंगे. भाजपा कार्यालय के चारों तरफ नेट लगवा देंगे. कहीं बाबूलाल मरांडी छत पर चढ़ कर कूद न जाएं. सुप्रियो ने भाजपा के स्नेह मिलन पर निशाना साधा. कहा कि कितना स्नेह है लोगों के अंदर है, ये गौर करने वाली बात है. भाजपा के लोग आदिवासी सम्मान की बात करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी की बात करना भूल गए. आदिवासी के सिर पर पेशाब करने वाले भाजपा के नेता पर बोलना भूल गए. पटना में विधानसभा का घेराव करने वाले भाजपा नेता पुलिस पर मिर्ची का पाउडर फेंकते हैं और लाठीचार्ज होता है. भोपाल में पीएम मोदी एनसीपी को नेशनल करप्ट पार्टी कहते हैं. बिना नाम लिये मुख्य अभियुक्त को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाता है. सिंचाई घोटाला, कृषि घोटाला व तमाम घोटाले वाले विभाग का जिम्मा टूटे हुए एनसीपी के पास है. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ किस्सा-कहानी सुना रहे हैं. बाबूलाल मरांडी दिल से भाजपाई भी नहीं बन सके हैं. भाजपा के अंदर भी भाजपा है. इनमें पुराना भाजपा, रघुवर भाजपा, अर्जुन भाजपा, जेवीएम भाजपा और एक नया भाजपा भी है, जिसके नेता पिछले दिनों अध्यक्ष थे. बाबूलाल मरांडी को इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया कि जब 2024 में यहां का लुटिया डूब जाएगा. तो इन्हें हटाने में आसानी होगी. फिर किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले दिन ही बाबूलाल को अंदर से डर लग रहा है. बकोरिया गोली कांड, तपकरा गोली कांड और मुरहू गोली कांड पर अब बाबूलाल नहीं बोलेंगे. डोमिसाइल आंदोलन में बाबूलाल मरांडी ने माचिस लगाने का काम किया था. तीन आदिवासी युवकों की मौत हुई थी. इसका खुलासा भी 24 जुलाई को हो जाएगा.
सुप्रियो ने कहा कि झारखंड के मूलवासी जानते हैं कि झारखंड खैरात में नहीं मिला है. आंदोलन में हजारों लोगों की जान गयी. घर तोड़े गए, केस हुआ है. ऐसे में झारखंड के आदिवासी- मूलवासी कभी भाजपा के साथ नहीं जा सकते हैं. वे जानते हैं कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ खिलवाड़ किया गया है. फॉरेस्ट राइट एक्ट, फॉरेस्ट प्रोडक्ट एक्ट को खत्म करके कॉरपोरेट को घुसाने का काम भाजपा के लोग करेंगे. सुप्रियो ने कहा कि 14 साल तक भाजपा को कोसने वाले बाबूलाल से लोग सबूत मांगेंगे. इन्होंने विधायक बेचने का काम किया है. जनता पूछेगी कि कहां गया सुचिता- नैतिकता की बातें. भाजपा ने जो कठिन निर्णय लिया ,उसके लिए मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा का हाल 2009 और 2004 की तरह होने वाली है. केवल एक सीट कोडरमा भाजपा के पास थी. 13 सीट हमारी थी. 2024 में एक भी सीट भाजपा नहीं जितेगी. बाबूलाल सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. सड़कों पर रघुवर दास के खिलाफ संघर्ष करने वाले बाबूलाल मरांडी कभी हमारे साथ थे. इसलिए अपना कीमती समय उन पर चर्चा करने के लिए दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *