प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे खूंटी,योजनाओं की विभागवार समीक्षा की,दिए निर्देश

खूंटी: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दशरथ चंद्र दास शनिवार को खूंटी पहुंचे। स्थानीय परिसदन में आयुक्त की अध्यक्षता में उपायुक्त लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आईटीडीए यशवंत विसपुते, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदनों का अवलोकन कर संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। गई। मौके पर पदाधिकारियों को संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में उपायुक्त द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, जाति, आय, मृत्यु, एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडीट कार्ड, धोती, साड़ी, लूंगी, कंबल वितरण, अबुआ बीर दिशोम अभियान के तहत सृजित वन पट्टों का वितरण सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने से संबंधित प्राप्त आवेदनों के आलोक में लाभुकों को प्रदत्त लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *