बसपा “NDA” और “INDIA” से दूरी रखकर अकेले चुनाव लड़ेगी : मायावती

लखनऊ : विपक्ष के 26 दलों ने मंगलवार को अगले लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में बैठक की और अपने गुट का नाम INDIA रखा, तो शाम दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की बैठक हुई। एनडीए की बैठक में कुल 38 दल शामिल हुए थे। इन दोनों बैठकों के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दोनों गठबंधनों से दूरी बनाने की बात कही। साथ ही कहा की बसपा अकेले चुनाव लडेगी।
मायावती ने इन बैठकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है। सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है। हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है। एक तरफ सत्ता पक्ष एनडीए अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें बसपा भी पीछे नहीं है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है, साथ ही एनडीए फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है, लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है। यही कारण है कि बसपा ने इनसे दूरी बनाई है। उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाने का दावा ठोक रही है। लेकिन इसकी कथनी और करनी कांग्रेस से कोई ज्यादा अलग नहीं है। जबकि जनता से किए गए इनके वादे में अधिकांश खोखले साबित हुए हैं। वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के बने गठबंधन की और अब तक के सरकारों की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति, नीयत और सोच सभी के लिए एक जैसी नहीं रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *