मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अगले आदेश तक रहेगा जारी : बादल

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के किसानों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए कटिबद्ध हैं। सरकार सुखाड़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पर लगातार प्रभावित किसानों के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। राज्य के कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि जब तक राज्य के सुखाड़ से प्रभावित अंतिम कृषक को राहत योजना का लाभ नहीं मिल जाता है तब तक मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पोर्टल पर किसानों का निबंधन जारी रहेगा।
श्री बादल ने कहा कि अब तक राज्य में 17लाख 50हजार 814 लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें से 9,13,410 ऐसे किसान हैं जिन्होंने अब तक बुवाई नहीं की है। इसके अलावा 6,69,007 किसान ऐसे हैं जिनकी फसल क्षति 33 फ़ीसदी से ज्यादा है। 1 लाख 68 हजार 397 भूमिहीन कृषक मजदूरों में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे ज्यादा पलामू , देवघर और गढ़वा के किसानों ने राहत के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। श्री बादल ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदनों के भूमि दस्तावेजों के सत्यापन में तेजी लाएं ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसानों को राहत पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *