खूंटी में कंबल घोटाला,पॉलीटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने जांच के लिए सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

खूंटी: हाड़ कांपकपाती ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना कंबल वितरण में भी अनियमितता की बात सामने आने लगी है। यह मामला खूंटी जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 का है। जिला प्रशासन के द्वारा आपूर्तिकर्ता बालूमाथ के कमला स्टोर को 17082 कंबल आपूर्ति के लिए चयन किया गया था। बालूमाथ के नेमल रिवर्स ऑक्शन के द्वारा प्रति कंबल 216 रुपए की दर से आपूर्ति की गई थी। इसमें खूंटी जिले के छह प्रखंडों और एक नगर पंचायत क्षेत्र में 16060 कंबल आपूर्ति की गई। 29 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक सभी17082 कांबलों की आपूर्ति की गई। सबसे मजे की बात तो यह है की जब कंबल की धुलाई हुई और जांच हुई तो कंबल 1:10ग्राम का निकला,जबकि धुलाई से पहले 2:25किलो ग्राम दिखाया गया था। यह जांच तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती के द्वारा किया था और 17082 कंबलों में से मात्र 24 कंबलों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के बाद 17082 कंबलों में से  24 को घटिया मान कर शेष का भुगतान उक्त कंपनी को कर दिया गया।
जिले के पॉलिटिकल नेता सह झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा है कि कंबल आपूर्ति में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। बालूमाथ की कंपनी को घटिया कंबल की आपूर्ति करवाकर लाखों रुपए डकारने का काम किया गया है। श्री मिश्रा में इस घोटाले में सीधे तौर पर जिले के उपायुक्त के द्वारा संरक्षण देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 36लाख रुपए के कंबल आपूर्ति में एक बड़ा खेल हुआ है। इसकी जांच होने पर बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। इसलिए मैने इस मामले की जांच के लिए सीएम, सीएस,डीजीपी और निगरानी विभाग को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *