पीटीपीएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 53 स्थापना दिवस मनाया गया

पतरातू : पतरातू पीटीपीएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 53 वा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो उपस्थित हुए। महाविद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर रमन चंद्रा तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर निशा कुमारी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि किशोर कुमार महतो के द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना 24 सितंबर 1969 में किया गया था। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावनाओ को जगाना एवं देश सेवा में समर्पित हो जाने की इच्छा को प्रबल करना था। एनएसएस द्वारा लगातार पूरे देश स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय में अपनी सेवा दे रही है ।तथा इस संस्था से जुड़े सभी छात्र छात्राओं को देशभक्ति की भावना समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना तथा देश सेवा करना इत्यादि मुख्य रूप से सिखाया जाता है। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना पीटीपीएस महाविद्यालय के द्वारा आसपास गांव को गोद लेकर सेवा का कार्य हमेशा से करती आई है। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पोषण राष्ट्र रोशन पर विशेष गोष्टी किया गया। जिसमें पीटीपीएस महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्रों द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया। तथा कहा गया कि जब तक हम सभी पोषण नहीं रहेंगे तब तक देश रौशन नहीं होगा यानी हम सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा तब हमारा देश रोशन होगा इसके अलावा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वैसे छात्र छात्राओं को जो करोना काल में अच्छा काम किए उसको राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार। प्रोफेसर जयशंकर ठाकुर। प्रोफेसर डॉ पुष्पा महतो। प्रोफेसर डॉ पुष्पा कुमारी। प्रोफेसर डॉक्टर कुमार मनोज। प्रोफेसर विजय कुमार। इसके अलावा छात्र छात्राओं में गौतम कुमार। रुचि कुमारी। नेहा कुमारी। विशाल कुमार। संध्या कुमारी। अनिता कुमारी। अमृत राम। प्रियंका कुमारी। वासुदेव कुमार। साहू मधु कुमारी। रेशमा कुमारी। विक्की कुमार। शीतल कुमारी। सुरभि कुमारी। राधिका कुमारी। नंदनी कुमारी। मोनिका कुमारी। करीना कुमारी। इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *