नीतीश कुमार ने पीएम बनने की महत्वाकांक्षा में बिहार की बलि चढ़ा दी: आरसीपी सिंह

पटना : शराब से हुई मौतें पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर पीने वालों को कसूरवार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जो शराब पीएगा, वो मरेगा ही। सीएम के बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद सुशील मोदी और झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे सहित तमाम नेताओं ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सरस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि जहरीली शराब की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मर सकते हैं। आपने (नीतीश कुमार) बिहार में जब शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया, तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं? इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 6 साल में जहरीली शराब से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लाख जेल जा चुके हैं। क्या बिहार पुलिस राज में है?मोदी ने कहा कि विधानसभा में अपने बर्ताव को लेकर नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए।
वहीं, पूर्व राज्यसभा सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश पर शासन करने की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वेदी पर बिहार की बलि चढ़ा दी। आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। बल्कि वे इस बात पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं कि विपक्ष के लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने में किस तरह से उनका साथ देंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए, लेकिन मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह भारी हताशा में हैं। वह डरे हुए हैं। इसीलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। अगर बिहार की पुलिस कानून और नीतियों को लागू करने में सक्षम नहीं है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार का अहंकार : निशिकांत
झारखंड के गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है, यह सिर्फ नीतीश कुमार का अहंकार है। बिहार में चोरी-छिपे शराब की आपूर्ति करने के चलते हमारे झारखंड के लोग गलत काम कर रहे हैं। निशिकांत दूबे ने कहा कि वर्ष 2024 के बाद नीतीश कुमार घर जाएंगे और बिहार फिर से आजाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *