प्रत्येक माह सभी जिला एवं प्रखंडों में नियमित बैठक करें : राजेश ठाकुर

रांची: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा के प्रभार के छह जिला रांची, धनबाद, बोकारो,पूर्वी सिंहभूम, लातेहार एवं जामताड़ा में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन निर्माण की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर ने सभी जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों से पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। पंचायत स्तर तक संगठन र्निमाण की स्थिति को संतोषजनक पाया एवं यह निर्देश दिया कि प्रत्येक माह सभी जिला एवं प्रखंडों में नियमित बैठक आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार के विधानसभा अतंर्गत प्रखंडों का दौरा करेंगे जरूरत पड़ने पर अपने प्रभार के क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर प्रखंड पदाधिकारियों के समन्वय से पंचायत एवं गांव स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी ने यह स्पष्ट कहा कि किसी कारणवश अगर कोई भी जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारी सांगठनिक कार्यों के निष्पादित नहीं कर पा रहे हैं तो स्वतः आवेदन देकर कार्य की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण संगठन का कार्य बाधित हो रहा है तो अविलंब बदलाव का प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल एवं पंचायत स्तर तक गठित कमिटियों का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव
नजदीक है। पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है। सभी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी जिन पंचायतों में अब तक कमिटी का गठन किसी कारणवश नहीं हो पाया है उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। प्रखंड स्तर पर नियुक्त जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों, का नियमित प्रखंड दौरा एवं बैठक सुनिश्चित हो एवं पंचायत स्तर तक अपूर्ण कमिटियों का गठन यथाशीघ्र किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव मदन महतो, विजय सिंह, चन्द्रशेखर शुक्ला, बलजीत सिंह वेदी, शिव कुमार भगत, जवाहर महथा, विजय कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, उमेश प्रसाद, आनन्द बिहारी दूबे, डॉ राकेश किरण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, धर्मेन्द्र सोनकर, विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम, शहबाज अहमद, मनोज कुमार, निजाम अंसारी, दीनानाथ पांडे, देबू चटर्जी, सुरेश धारी राम, रमाकांन्त आनन्द, सी.पी संतन, अशरफुल होदा, गोपाल प्रसाद, के,के शुक्ला, अकील रहमान, महेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *