खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के चुनाव में बंपर वोटिंग,देर शाम रिजल्ट

खूंटी: जिले में पहली बार जनतांत्रिक तरीके से चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक चला। तीन बजे तक82प्रतिशत वोटिंग की सूचना है। नगर भवन में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था।इस चुनाव में कुल30 प्रत्याशी खड़े हैं और 1200 वोटरों में 972 वोटरों ने वोट किया है। करीब 17 साल के बाद पहली बार खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का चुनाव हो रहा है। चुनाव को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह देखा गया। जिले से लेकर प्रखंड के व्यवसाई ने अपने वोट का प्रयोग कर अपने मन पसन्द के प्रत्याशी का चुनाव किया है। वहीं मतदान के दौरान पर्यवेक्षक किशोर कुमार गोंझु ने ज्योति सिंह को दो दो पर्चा कटवाते हुए पकड़ा। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पर्चा सीज कर लिया। वहीं इस चुनाव में खड़े प्रियांक भगत ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षकों को इस तरह के मामले पर नजर रखने की जरूरत है। यदि कोई व्यवसाई इसमें गड़बड़ी करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई किया जाना चाहिए। वहीं व्यवसाई अरुण कुमार साबू ने कहा कि इस चुनाव में कई ऐसे भी लोग मतदान कर रहे हैं जो व्यवसाई नहीं हैं। टेंपो चालकों को पकड़ पकड़ कर वोट कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुशी है की पहली बार जिले में चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव हो रहा है। इसमें जो भी अध्यक्ष बने वह जिले के व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान करे। प्रत्याशी राजकुमार जायसवाल,अनूप कुमार साहू,परमानंद कश्यप,उदय भला,आनंद कुमार सहित कई प्रत्याशियों ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज का चुनाव होने पर खुशी जाहिर किया। साथ ही कहा कि खूंटी जिले के व्यापारियों को एक अच्छा मार्केट मिले। साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना चाहिए।
वहीं नगर भवन में चल रहे मतगणना में साढ़े सात बजे तक तीसरे राउंड में प्रियांक भगत आगे चल रहे थे। मतगणना का कार्य पूरा होने में दस बज सकता है।
बहरहाल,अब देखना होगा की टीम 21 में कौन कौन से व्यवसाई चुनकर आते हैं और किसके सिर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स का ताज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *