मंत्री रामेश्वर उरांव ने टाना भगत महिला समूह के बीच कृषि संयंत्र का किया वितरण

गुमला: घाघरा प्रखंड परिसर में बने हाईटेक लाइब्रेरी का उद्धघाटन मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने
फीता काटकर किया। मंत्री ने टाना भगत महिला समूह के बीच मिनी ट्रेक्टर व विभिन्न प्रकार के कृषि संयंत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि उपकरण व केसीसी के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का भी वितरण मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने किया।
इस मौके पर उपस्थित टाना भगत, किसानों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि टाना भगतों को कृषि उपकरण के साथ रोजगार परक योजना से जुड़ना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आह्वान किया कि टाना भगत वितरित कृषि यंत्रों का उपयोग कर विकास के भागीदार बनें। उन्होंने महिला किसान तेतरी टाना भगत से कुड़ुख भाषा में संवाद कर टाना भगत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर विकास में भागीदार बनने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि टाना भगत प्राधिकार का गठन के साथ उनके विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है।
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा टाना भगत अहिंसा के पूरक हैं,टाना भगत ने देश को आजाद कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी, टाना भगत नशा पान से अभी भी दूर रहते हैं यह टाना भक्तों की सबसे बड़ी उपलब्धि है, लगभग 200 टाना भक्तों को प्रधानमंत्री आवास लाभ दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा हमारी गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गरीबों को लाभ देने वाली व आगे बढ़ाने वाली सरकार है।गरीबों के उत्थान के लिए हमारी सरकार हर पहलू पर काम कर रही है।
डॉ रामेश्वर उरांव ने गुमला उपायुक्त की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रखंडों में पुस्तकालय खोलना बड़ा ही नेक काम है,आज घाघरा प्रखंड में पुस्तकालय खुलने से बच्चे बच्चियों को काफी लाभ मिलेगा और एक साथ संवाद स्थापित होगा और उनको कई प्रकार से फायदा होगा। उन्होंने कहा गुमला के पहले सिमडेगा में भी उपायुक्त के कार्य सराहनीय रहा है।
कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख सविता देवी उपायुक्त सुशांत गौरव, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम की विशेषता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सरिता देवी द्वारा घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पथ एवं नाली निर्माण के लिए 27 योजनाओं की स्वीकृति हेतु वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा। परिसंपत्ति वितरण के उपरांत प्रखंड परिसर में लगे स्वास्थ्य मेले का भी निरीक्षण मंत्री द्वारा किया गया।साथ ही ग्रामीणों को चिकित्सा व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच के साथ हो रहे दवा वितरण की क्रमवार जानकारी ली गई।इस मौके पर डीडीसी हेमंत सती,एसडीओ रवि जैन, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, बीडीओ विष्णु देव कच्छप,चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुशल एक्का सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *