राज्य के 60 हजार सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले, मिलेगा प्रमोशन, हटी रोक
रांचीः झारखंड सरकार के करीब 60 हजार सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें प्रोन्नति मिल जाएदी। राज्य सरकार ने प्रोन्नति पर लगी रोक को हटा दिया है। सरकार ने दिसंबर 2021 से सरकारी कर्मियों पर लगे प्रमोशन पर रोक को हटा दिया है। कार्मिक विभाग के अनुसार प्रोन्नति पर रोक हटने लगभग 60 हजार कर्मियों के प्रमोशन का रास्ता का साफ हो गया है। राज्य में लगभग डेढ साल से अधिक समय से कर्मियों की प्रोन्नति बाधित थी। बताते चलें कि इस मसले के निदान के लिए राज्य सरकार ने सीएस रैंक के अफसर एल खियांगते की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की.थी। इस कमेटी ने पिछले साल अक्तूबर में अपनी रिर्पोट सरकार को सौंप दी थी। इसके बाद एक विधेयक लाया गया। इसमें परिणामी वरीयता के आधार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रोन्नति देने की बात कही.

