विद्यालय में शिक्षा के साथ त्यौहार के महत्व की दी जाती है जानकारी : भगीरथ

एपेक्स पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रजरप्पा, चितरपुर

रजरप्पा :चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में प्रबंधक, संस्थापक एवं प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं भगवान श्रीकृष्ण के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के शंखनाद उद्घोष के साथ माहौल को पूर्ण रूप से भक्ति के रंग में सरोबार कर डाला। विद्यालय के बच्चों के राधा-कृष्ण के परिधान में तैयार होकर झांकियां की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं बच्चों ने राधा-कृष्ण की नृत्य लीला का मंचन करके पूरे परिसर को भक्तिभाव में विभोर कर दिया। विद्यालय के संस्थापक बाबूराम महतो ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ अपने प्रमुख पर्व-त्योहारों के बारे में जानकारी देना भी बेहद जरूरी है। ताकि भावी पीढ़ी अपनी सभ्यता-संस्कृति को सहेजने की दिशा में कदम बढ़ा सकें। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन समाज में व्याप्त विभिन्न राग द्वेष से ऊपर उठकर राष्ट्र जीवन के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने गीता का ज्ञान देकर पूरे विश्व को सत्य की राह दिखाई है। बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा वर्गानुसार श्रीकृष्णा परिवेश में ग्रुप- अ से उत्कर्ष कुमार, अंश कुमार, अजय कुमार और अद्वीक कुमार, ग्रुप- ब से लक्की कुमार, ओम पाठक और पीयूष महतो, ग्रुप- स से अनीश मेहता, आदित्य पाठक और सम्राट कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग में चयन किया गया। वहीं राधा परिधान में ग्रुप- अ से प्रिंसी कुमारी, मधु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ग्रुप- ब से अनविका राज, अनुष्का कुमारी व सिमरन कुमारी, ग्रुप- स से पीहू शर्मा, खिलन्ति कुमारी, रानी कुमारी व पुजा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग में स्थान प्राप्त हुआ। महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का पूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *