कोरोनाकाल में छोटे छोटे बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षा में सर्वोत्तम रिजल्ट लाया,लेकिन सीएम हेमंत सोरेन सरकार ने असफलता को स्वीकार किया : दीपक प्रकाश

झूठ,लूट और भ्रष्टाचार के तीन साल,भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा ने झूठा आरोप पत्र जारी किया है और उसे सीएम हेमंत सोरेन को भेजने की तैयारी में है।प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने यह आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि यह आरोप पत्र जनता के अभिव्यक्ति की आवाज है जो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क और सदन पर अभिव्यक्त कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि झामुमो,कांग्रेस और राजद के बेमेल गठजोड़ से बनी अवसरवादी और सत्तालोलूप हेमंत सरकार के कुशासन देवराज को आकंठ भ्रष्टाचार की गर्त में धकेल दिया है राज्य की आधारभूत संरचनाओं को जर्जर स्थिति में ला दिया है तथा झारखंड को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है सरकार की अकर्मण्यता कुशासन एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था ने लोगों की शांति और खुशहाली छीन लिए राज्य में सर्वत्र अराजकता का माहौल है हत्या लूट बलात्कार अपहरण डकैती की रिकॉर्ड 10 घटनाओं से लोग भय और आतंक के माहौल में जी रहे हैं झारखंड 3 वर्षों से विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है वित्तीय प्रबंधन राज्य संपोषित भ्रष्टाचार तुष्टीकरण दोस्त विधि व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौसले ने राज्य की छवि को धूमिल किया है हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को धोखा देने का काम किया है। झूठ फरेब धोखा धड़ी बेईमानी की बुनियाद पर टिकी जामू नेतृत्व वाली सरकार सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर जनता में भ्रम फैलाकर अपनी विफलताओं को छुपाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
श्री प्रकाश ने कहा कि पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है राज्य भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है राज्य में व्याप्त इस प्रचंड भ्रष्टाचार को जामू कांग्रेस राजद की संयुक्त सरकार का खुल खुला संरक्षण प्राप्त है पूरे राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार का अमित काला अध्याय लिखने का काम किया गया है मुख्यमंत्री के निर्वाचन जिले में तो भ्रष्टाचार का एक इतिहास ही रच दिया गया है भ्रष्टाचार में मुख्यमंत्री विधायक से लेकर अधिकारी तक में सत्ताधारी नेता ही नहीं बल्कि अधिकारियों ने भी भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी पलामू डीसी ने 7 सरहद के नाम पर पत्थर खनन की खान सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबी के यहां लगभग ₹20 बरामद भी सिंगल उनके सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खास खास गिरफ्तार हुए भ्रष्टाचार को बचाने के लिए राज्य सरकार वकीलों पर करो जनता की गाढ़ी कमाई लुटा देंगे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा प्रेम प्रकाश अमित अग्रवाल पूजा सिंह यादव सहित कई यों के काले कारनामों की आईडी के द्वारा पर्दाफाश के बावजूद सरकार चुप्पी साधी हुई राज सरकार के इशारे पर इन सभी आरोपियों को जीने और अस्पताल में वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराएं। राज्य में गरीब जनता को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहे वहीं राज्य सरकार बालू की तस्करी करने में लगी हुई है। बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है हर साल 500000 नियुक्ति करने का वादा नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आने वाले सरकार में नियुक्ति का अता-पता नहीं है नियुक्ति वर्ष का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार ने सदन में स्वीकार किया अब तक मात्र 357 नौकरी दे पाई है। बेरोजगारी भत्ता के लिए जिले में भेजी गई राशि सरेंडर हो गई। महिला विरोधी सरकार बनने के बाद अपराधियों और दुराचार यों के निशाने पर महिलाएं और बच्चियां सबसे अधिक रही। सरकार ने महिला उत्पीड़न का रिकॉर्ड बनाया। प्रतिदिन राज्य के विभिन्न इलाकों में अत्याचार और उत्पीड़न की घटना हुई। हेमंत सरकार ने नगर निकाय चुनाव में आदिवासी और दलित को लड़ाया ।आदिवासी के लिए आरक्षित औद्योगिक भूमि को मुख्यमंत्री ने पत्नी के नाम से आवंटित किया।
हेमंत सरकार ने तुष्टीकरण की सारी सीमाएं लांग दी ।जिसके कारण राज्य में धर्मांतरण का खेल धड़ल्ले से जारी रहा। यह सरकार गरीबों के जन माल की क्षति और मामले सिंह जैसी वारदातों तुष्टीकरण के चश्मे से देखती है। राज्य की सड़कें जो जीवन रेखा कहलाती है। लेकिन पिछले 3 वर्षों में सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है। वहीं बिजली की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था से जनता तंग आ चुकी है। पेयजल के लिए जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों बदहाल है। 3 वर्षों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक में 500000 विद्यार्थी बढ़ गए। जबकि 4000 शिक्षक कम हो गए ।राष्ट्रीय औसत 26 विद्यार्थी पर एक शिक्षक का तो झारखंड में 55 विद्यार्थी है।  स्वास्थ्य की बात की जाए तो ना पर्याप्त अस्पताल है आना प्रयास डॉक्टर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 73 पद खाली है। स्वीकृत 684 में 186 डॉक्टर ही है ।मनरेगा का हाल भी बेहाल है ।चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजना में प्रगति काफी धीमी रही।  दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सरकार की जितनी भी आलोचना की जाए वह कम होगी। क्योंकि यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गई है। प्रेस वार्ता में सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न, हत्या, लूट ,डकैती जैसी घटनाओं का चित्रण वीडियो क्लिप के माध्यम से दर्शाया गया। अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *