प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से पटना शाम 5 ः20 बजे पहुंचेंगे

पटनाः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से पटना शाम 5ः20 बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। शाम 5.55 पर हवाई अड्डे से विधानसभा परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। शाम 6.00 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे, जहां 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं। शाम 6.09 बजे विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का आनलाइन शिलान्यास। शाम 6.10 बजे मंच पर पहुंचेंगे। फिर भाषण के कार्यक्रम होंगे। शाम 7.05 बजे पटना हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान।
एक घंटे रहेंगे विधानसभा परिसर में
प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे तक बिहार विधानसभा परिसर में रहेंगे। शाम छह बजे विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे और शाम 7.05 बजे तक रहेंगे। सबसे पहले स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। उसके बाद शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण के साथ उसमें कल्पतरु का शिशु पौधा भी लगाएंगे। उद्यान में सौ औषधीय पौधे पहले से लगाए गए हैैं। प्रधानमंत्री विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला की आधारशिला भी आनलाइन रखेंगे। इस दौरान बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *