नव निर्मित ब्लू एस्ट्रोटर्फ के निर्माण में अनियमितता का आरोप,पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने जांच के लिए सीएम और सीएस को लिखा पत्र

खूंटी: बिरसा मुंडा कॉलेज परिसर स्थित नव निर्मित एट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के निर्माण में अनियमितता का आरोप झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने लगाया है।

साथ ही इसकी जांच की मांग की है। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री हेमनत सोरेन और सीएस सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि खूंटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ब्लू स्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम तो बन गया है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मानक को फूल फिल नहीं कर रहा है ,जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि खूंटी की धरती हॉकी और अन्य खेलों की नर्सरी है। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ब्लू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की मांग थी। लेकिन स्टेडियम तो बना,लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानक को पूरा नहीं कर रहा है। यही नहीं ब्लू एस्ट्रोट्रफ में सिर्फ वीआईपी के लिए छोटा सा पेवेलियन का निर्माण किया गया है। दर्शकों और खेल प्रेमियों के लिए पेवेलियन नहीं बनाया गया है। दर्शक खड़े होकर मैच देखने को मजबूर हैं। मैदान के तीनों और गैलरीनुमा पेवेलियन का निर्माण नहीं किया गया है। खेल प्रेमी तार की जाली के ओट में खड़े होकर मैच देखते हैं। करीब दस करोड़ की लागत से निर्मित एस्ट्रोटर्फ के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। इसके निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग हमने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *