पीएम के मन की बात ने लोगों को दी सेवा की प्रेरणा..

नृपेंद्र किशोर,मुजफ्फरपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्र‍िय रेडियों संवाद कार्यक्रम के 103 वें संस्करण का रविवार को प्रसारण हुआ। जिसके जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से संवाद किया। हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाले मन की बात के अवसर पर देश भर में भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तरीय कार्यों की समीक्षा करते हैं। इस क्रम में अपने सभी 42 संगठनात्मक मंडलों में लगभग 1785 बूथों पर जिला भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में शामिल हो पीएम के संवाद को सुना। वहीं जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने नगर विधानसभा के बूथ संख्या 166 पर पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो पीएम के संवाद को सुना । मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने* कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से न केवल हमारा ज्ञानवर्धन होता है बल्कि देश के सुदूर भागों में चल रही गतिविधियों के बारे में भी हमारी जानकारी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के103वें संस्करण में भी कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया। जहां देशवासियों के असाधारण जज्बे की सराहना की तो वहीं मानसून की बात करते हुए पीएम मोदी ने जलसंरक्षण की भी बात की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम की ओर से मन की बात में उठाए गए सबसे लोकप्रिय विषयों में भारत की वैज्ञानिक उपलब्धि, आम नागरिकों के किस्से, सशस्त्र बलों की वीरता, युवा संबंधित मुद्दे और पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। कहा कि मन की बात के हर एपिसोड में देशवासियों के सेवा और सामर्थ्य के किस्से एक दूसरों को प्रेरणा दी है। राजनितिक मुद्दों से अलग ‘मन की बात’ हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है जिस वजह से इसके श्रोताओं की संख्या बढ़ती ही गई है अब तक 100 करोड़ लोग इस प्रसारण को कम से कम एक बार जरूर सुन चुके हैं जबकि 23 करोड़ लोग इसे नियमित तौर पर सुनते हैं।
मौके पर जिला महामंत्री सचिन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव,मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता, भाजपा नेता भूपाल भारती सहित कई नेता उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *