बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने ट्वीट कर केंद्र पर साधा निशाना, कहा सरकार अपनी विफलताओं व जिम्‍मेदारियों से चाहती है बचना

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैष ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी इस देश की सबसे बड़ी और गंभीर समस्‍या है। देश के करोडों युवा इस वजह से अवसाद, गरीबी, अभाव और तनाव में जिंदगी गुजार रहेे हैं। लेकिन युवाओं को हिंदू-मुस्लिम, भाषा-संप्रदाय जैसे गैर जरूरी मुद्दों में उलझाकर सरकार अपनी विफलताओं व जिम्‍मेदारियों से बचना चाहती है। युवा वर्ग इनकी चाल समझ रहा है। बताते चलें कि इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। कहा था कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार इतनी निकम्‍मी और नाकाबिल है कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार से राहत नहीं दिला सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *