पीएम मोदी किसानों को देंगे दीपावली गिफ्ट,किसान निधि की12 वीं किस्त करेंगे जारी

दिल्ली: दीपावली से पहले पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। पहले यह सितंबर में ही जारी की जानी थी. लेकिन पात्र किसानों के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी की वजह से इसमें देरी होती चली गई. अब सरकार ने अपात्र पाए गए किसानों को छांटकर योजना से अलग कर दिया है. अब इन किसानों को यह धनराशि नहीं मिलेगी. अकेले उत्तर प्रदेश से ही 21 लाख किसानों को इस योजना के लिए अपात्र पाया गया है, इसलिए उनके खाते में इस बार यह धनराशि नहीं आएगी. ऐसे किसानों को नोटिस भेजकर पहले भेजी जा चुकी धनराशि भी वापस मांगी जा रही है

सरकार ने वेरिफिकेशन के बाद पात्र पाए गए सभी किसानों की डिटेल पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दी है. कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों रुपये की यह धनराशि पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देंगे. इसके साथ ही लाभार्थी किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच जाएंगे. सरकार ने इस बार योजना की 12वीं किस्त की धनराशि रिलीज करने से पहले स्टेटस चेक करने का नियम बदल दिया

पहले इस योजना में लाभार्थी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के जरिए स्टेटस चेक कर सकते थे. इसके बाद सरकार ने नियम लागू किया कि केवल आधार कार्ड के जरिए ही अभ्यर्थी अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे. अब एक बार फिर नियमों में बदलाव कर कहा गया कि केवल अपने रजिस्टर्ड Mobile Number के जरिए ही लाभार्थी किसान अपना स्टेटस देख पाएंगे. आधार के जरिए अब स्टेटस देख पाना संभव नहीं होगा. बताते चलें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह धनराशि 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके दी जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *