झारखंड के मास्टर साहब कर रहे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार अनदेखी, 52493 में सिर्फ 88 ने ही किया अप्लाई

रांची। झारखंड के मास्टर साहब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की अनदेखी कर रहे हैं। यह पुरस्कार पांच सितंबर यानि शिक्षक दिवस के मौके पर दिया जाता है। फिलहाल जो मास्टर साहबों का इस मामले में ताजा रूझान जो सामने आया है वह चौंकाने वाला भी है। अब तक राज्य के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के 52493 शिक्षक में से 88 शिक्षकों ने ही आवेदन जमा किया है. इनमें से भी 31 शिक्षकों का ही आवेदन अंतिम रूप से जमा हो पाया है. 57 शिक्षकों का पंजीयन अंतिम रूप से नहीं हो पाया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. दिलचस्प बात यह है कि राज्य के पांच जिले जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा से एक भी मास्टर साहब का आवेदन नहीं आया है। 11 जिलों से मात्र एक-एक शिक्षक, सात जिला से दो-दो शिक्षक का आवेदन जमा हुआ है. बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया जिला स्तर से शुरू होती है. जिला स्तर से चयनित शिक्षक के नाम की अनुशंसा राज्य स्तर के लिए व राज्य स्तर से शिक्षक के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *