तानाशाही छोड़ जनता से बात करें डीआरएम : संजय पोद्दार

रांची: डीआरएम अपनी तानाशाही से बाज आएं और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम नहीं करें। हम विकास विरोधी नहीं हैं परंतु यदि जबरन हमारी भावनाओं को आहत किया गया तो इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उक्त बातें डोरंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने प्रेस बयान जारी करके कही।

संजय पोद्दार ने कहा कि जब से ये डीआरएम आए हैं, तब से लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। पहले दुर्गा पूजा से पहले डीआरएम ने जबरन दबाव बनाया ताकि दुर्गा पूजा ही नहीं हो और अब दुर्गा पूजा स्थान पर बने पूजा मंडप और भंडार ग्रह को तोड़ने पर आमादा है। इन्हे चाहिए कि स्थानीय लोगों से वार्ता करें और इससे बीच का समाधान निकालें। तानाशाही कर के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं करें वरना क्षेत्र की लाखों जनता विरोध के लिए तैयार खड़ी है।
श्री पोद्दार ने कहा कि लाठी के बल पर जबरन धार्मिक स्थल को तोड़ा गया तो इससे रांची शहर के लोगों की भावनाएं आहत होंगी। श्री पोद्दार ने सीधे-सीधे चेतावनी देते हुए कहा की समिति से जुड़े लोग डीआरएम से मिलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन डीआरएम उनसे मिलना नहीं चाह रहे हैं। डीआरएम को यह समझना चाहिए कि उन्हें जनता की सेवा के लिए भेजा गया है। वह यहां शासन करने के लिए नहीं आए हैं, इसलिए डीआरएम समिति के लोगों से वार्ता करें।
यदि प्रशासन, लाठी और गोली के बल पर वह धार्मिक स्थल को तोड़ने का प्रयास करेंगे तो यह किसी भी रूप में उचित नहीं होगा। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेल प्रशासन और रेलवे के अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर बीच का रास्ता निकालें। महावीर मंडल रेलवे स्टेशन के विकास का स्वागत करता है और इसके लिए हर तरह के सहयोग को तैयार हैं परंतु हमारी भावनाओं को आहत कर के बारे में विकास करना चाहते हैं तो यह हमें कभी स्वीकार नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *