एसपीजी की टीम पहुंची देवघर, 12 जुलाई को आ रहे पीएम मोदी , झारखंड को देंगे कई सौगात

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आएंगे। इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी की टीम देवघर पहुंच गई है। एसपीजी की टीम में एसपीजी के आईजी, तीन एआइजी रैंक के अधिकारी और एक अन्य अफसर शामिल हैं. प्रधानमंत्री दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. लगभग एक-सवा एक बजे उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसके बाद वह सीधे एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा. इसके प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 20-25 मिनट तक पूजा अर्चना करेंगे. मंदिर से वह लगभग 3.15 बजे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, योजना राशि
देवघर एयरपोर्ट 401.03 करोड़, बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0 करोड़, गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3 करोड़, खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8 करोड़, रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519 करोड़, चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7 करोड़, गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़, बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500 करोड़, बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5 करोड़, बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4 करोड़, गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866 करोड़, हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35 करोड़, एम्स, देवघर 1,103 करोड़।
प्रधानमंत्री इन योजनाओं की रखेंगे आधार शिला
मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क 1,302 करोड़ , हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क 1,016 करोड़, पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क 1,564 करोड़, रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क 888 करोड़, कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर 534.7 करोड़, रांची में इटकी आरओबी 108.3 करोड़, एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 315.21 करोड़, एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 66.7 करोड़, झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन 224 करोड़, रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210 करोड़, जसीडीह बाइपास न्यू लेन 294 करोड़ और गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो 40 करोड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *