जियो ने नया प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा,फुल मंथ वैलिडिटी वाला प्लान किया पेश

दिल्ली : रिलायंस जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान को ‘कैलेंडर मंथ वैलिडिटी’ की टैगलाइन के साथ उतारा गया है. इस बजट प्लान की कीमत 259 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि यह प्लान पूरा एक महीना, यानी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में यूजर्स को भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है.

जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की खासियत यह है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ, प्लान में डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाती है. जियो के इस प्लान में मिलनेवाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud, और JioSecurity जैसे Jio ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है.

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक अनूठा प्रीपेड प्लान है क्योंकि यह यूजर्स को 1 कैलेंडर मंथ यानी पूरे 30 दिन तक की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स ऑफर करता है. जियो का दावा है कि वह देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है, जिसने फुल मंथ वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *