टाटा स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी, रिलायंस का शेयर 70 रुपये की गिरावट

मुंबई : शेयर बाजार में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स करीब 108.61 अंक की गिरावट के साथ 55963.62 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 25.90 अंक की गिरावट के साथ 16693.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,746 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,022 शेयर तेजी के साथ और 566 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 158 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 49 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 6 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 107 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 51 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।अपोलो हास्पिटल का शेयर करीब 76 रुपये की तेजी के साथ 4,201.55 रुपये के स्तर पर खुला। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 810.70 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 55 रुपये की तेजी के साथ 6,312.85 रुपये के स्तर पर खुला। यूपीएल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 731.05 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 943.10 रुपये के स्तर पर खुला।‘रिलायंस का शेयर करीब 70 रुपये की गिरावट के साथ 2,432.55 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 130.35 रुपये के स्तर पर खुला। इनफोसिस का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 1,485.75 रुपये के स्तर पर खुला। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,014.00 रुपये के स्तर पर खुला। अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 76 रुपये की गिरावट के साथ 6,382.60 रुपये के स्तर पर खुला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *