सभी बीडीओ अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को करें जागरूक : डीसी

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के निमित गठित किए गए सभी कोषांग के कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवरीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
साथ ही कलस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं , मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, ऐसे में आचार संहिता को लेकर सभी अलर्ट होकर कार्य करें, आचार संहिता उल्लंघन का मामला आने पर तत्काल कार्रवाई करें। एफएसटी एवं एसएसटी को एक्टिवेट करने तथा सूचना मिलने पर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्रवाई करें एवं इसकी सूचना भी दें।
उपायुक्त ने सभी कोषांग के कार्यों की समीक्षा की, इनमें कार्मिक कोषांग एवं गठित मेडिकल बोर्ड को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशिक्षण कोषांग को सेक्टर, मतदान कर्मियों एवं सेक्टर पोलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित कराने एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, ईवीएम कोषांग को दिशा – निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कंट्रोल रूम को 24 × 7 उचित संचालन एवं रजिस्टर संधारण को लेकर निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ फैसिलिटी सुनिश्चित कराने को लेकर भी निर्देशित किया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों पर जाकर पेयजल, शौचालय समेत और व्यवस्थाओं कि दोबारा से भौतिक जांच कर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बॉर्डर इलाकों सहित सीमावर्ती जिला से आने जाने वाले सभी वाहनों का सघन जांच का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब, मादक पदार्थों, नकदी आदि का परिवहन या भंडारण नहीं हो, इसके लिए अलर्ट होकर उचित कार्रवाई करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करें। साथ ही BAG के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया जाय। विगत वर्ष के कम मतदान मतदान प्रतिशत वाले बूथों का भ्रमण करें एवं आवश्यक रूप से कार्य लिए जाय ताकि प्रत्येक मतदाता इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
इसके अलावा उन्होंने चुनाव को लेकर सभी बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति लाने एवं निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन हेतु निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *