देश की परिस्थिति के अनुसार युवाओं को सड़क से ले कर सदन तक उतरना होगा : हफीजुल हसन

रांची : झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में झारखंड युवा सदन 3.0 का समापन समारोह सोमवार को युवा सदन के अध्यक्ष आकाश पांडे और निदेशक कृशानु आनंद के नेतृत्व में हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रमंडलीय स्तर में करवाना चाहिए।  साथ ही अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रम मे सहयोग का आवासन भी दिया। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देश की परिस्थिति के अनुसार युवाओं को सड़क से ले कर सदन तक उतरना होगा। भारत के कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। ऐसी स्तिथि में देश के युवा ही देश को बचा सकते हैं। झारखंड बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पुष्पा भावलका ने युवाओं को प्रेरित करते हुआ कहा कि युवा सदन एक ऐसा मंच है जिससे आज के युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। मैकॉन के चीफ विजलेंस ऑफिसर उपकार केडिया ने युवाओं के साथ अपना अनुभव सांझा किया और युवाओं को प्रोत्साहित किया। एचईसी के राणा चक्रवर्ती ने कहा कि राजनीति में युवाओं को भाग लेने की जरूरत है। बी. एस. एन. एल. के जी. एम. यू. पी. शाह ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और कहा के युवाओं के अंदर बदलाव करने की असीम क्षमता है और युवा इस देश को बोहुत आगे ले जा सकते हैं। झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने कहा कि आप एक दूसरे से सिख सकते हैं और एकत्रित रूप से आगे बढ़ सकते हैं। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अतुल शौर्य, शादाब, नेहा कौर, रोनित कुकरेजा,कौशिक चौधरी,अमित शर्मा,प्रमोद कुमार ने योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुड़े नेहा कौर, शुभम साकेत और संतोषी कुमारी ने सटीक मूल्यांकन कर के कार्यक्रम की सफलता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *