राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को आएंगी रांची

रांची :28 फरवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची परिदर्शन प्रस्तावित है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, रांची के एकेडमिक भवन संख्या-4 एवं प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम में शामिल होंगी। 28 को राष्ट्रपति का रांची प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची राहुल कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
भारत के राष्ट्रपति जेड+श्रेणी, एएसएल प्रोटेक्टी हैं. उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अपने आदेश में कहा की हवाई अड्डा मुख्य गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि हवाई अड्डा के अन्दर सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को डीएफएमडी गेट से फिसकिंग के पश्चात जाने देंगे, जिनके पास जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास हो.
उपायुक्त द्वारा निर्देश में कहा की हवाई अड्डे के बाहर भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनका दायित्व होगा कि भारत के राष्ट्रपति को रिसीव करने एवं मिलने वाले महानुभावों (जिनके पास जिला प्रशासन से निर्गत पास हो) की समूचित जांच करने के बाद ही अंदर जाने देंगे. हवाई अड्डा के बाहर भीड़ नहीं एकत्रित हो तथा कोई भी अनाधिकृत वाहन की पार्किंग नहीं होने पाए. एकत्रित जनसमूह को हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल जाने वाली सड़क के दोनों किनारे 10 फीट की दूरी पर रखेंगे. साथ ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों को भी खड़ा नहीं होने देंगे. इसे संबंधित थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करेंगे. गश्ती दल का मुख्य दायित्व यह रहेगा कि वे भारत के राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व तथा उनके प्रस्थान तक सम्पूर्ण हवाई अड्डा के बाहरी क्षेत्रों में लगातार गश्ती करते रहेंगे और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति अथवा जानवर आदि का प्रवेश हवाई अड्डा के प्रतिबंधित क्षेत्र में न हो. सम्बंधित पुलिस अधिकारी उपलब्ध बलों से एयरपोर्ट के आसपास जांच एवं निगरानी सुनिश्चित करवायेंगे.
कार्यक्रमानुसार भारत के राष्ट्रपति विशेष विमान से 28 को रांची पधारेंगी. बिरसा मुण्डा हवाई अड्‌डा पर विशेष विमान की सुरक्षा हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. ये सभी पदाधिकारी इन्डियन ऑयल डिपो के पास रहेंगे और राष्ट्रपति एवं कारकेड के हवाई अड्‌डा से प्रस्थान के पश्चात विशेष विमान एवं विशेष हेलीकॉप्टर को अपने-अपने सुरक्षा घेरे में ले लेंगे और तबतक अपने स्थान पर बने रहेंगे जबतक की राष्ट्रपति लौट नहीं जाए.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने निर्देश में कहा की विमान एवं हेलीकॉप्टर में वायुयान एवं हेलीकॉप्टर में ईंधन भरने की स्थिति में ईंधन का सैंपल सीलबन्द कराने का दायित्व सभी सम्बंधित अधिकारी, पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वायुयान एवं हेलीकॉप्टर के दोनो तरफ दो संतरी हमेशा तैनात रहेगा. संबंधित सभी मार्गों के दोनों तरफा लगे पोस्टरों को हटाना, लैम्प पोस्ट /क्षतिग्रस्त डिवाईडर के स्थान पर नया डिवाईडर ‘की व्यवस्था/गैब्रियन आदि का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार, सौंदर्गीकरण एवं मार्गो की साफ-सफाई आदि कराना सुनिश्चित करेंगे.रोस्ट्रम कार्यक्रम स्थलों पररोस्ट्रम के सुरक्षा-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मुख्य मंच में बैठने वाले महानुभावों की सूची पूर्व में प्राप्त कर लेंगे तथा इनका दायित्व होगा कि वे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को रोस्ट्रम पर नहीं जाने देंगे.
भारत के राष्ट्रपति के आगमन पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल निर्धारित समय पर स्मार्ट एवं वर्किंग युनिफार्म (औपचारिक ड्रेस) में ड्यूटी करेंगे. सारी व्यवस्था भारत के राष्ट्रपति के प्रस्थान के दो घंटे बाद तक बनी रहेगी। परन्तु मुख्य समारोह स्थल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल समाप्ति तक बने रहेंगे. सभी थाना मोबाईल अपने अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर निगरानी रखेंगे तथा उक्त अवसर पर आपस में समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे को सहयोग कर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *