ग़ाम संकुलस्तरीय खेलकूद प़तियोगिता का आयोजन

घोसवरी : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ईकाई नेहरू युवा केन्द्र, पटना के तत्वावधान में दो दिवसीय ग़ाम संकुलस्तरीय खेलकूद प़तियोगिता का आयोजन घोसवरी प़खण्ड स्थित रामनगर क़ीडा मैदान में विवेकानंद युवा मण्डल द्वारा किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प़तिनिधि और समाजसेवी परशुराम पारस एवं संचालन स्नेहा किलिनिक के चिकित्सक एवं खेलप़ेमी डा रूदल कुमार ने किया
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि युवाओं खो खेल के प्रति जागरूकता उनके स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है आज की युवा पीढ़ी मोबाइल में संलग्न रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है . इस अवसर पर अंचला अधिकारी उमेश शर्मा नए युवाओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि जब युवा खेलेंगे तभी देश फिट होगा इस अवसर पर समाजसेवी परशुराम पारस भोला प्रसाद अधिवक्ता सचिव ग्राम मंगलम अमन कुमार सचिव विवेकानंद युवा मंडल राहुल कुमार उप मुखिया संतोष कुमार युवा नेता सूरज त्रिवेदी युवा समाजसेवी एवं नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर अनमोल कुमार ने आगत अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया
ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी प्रतियोगिता में कड़वा के टीम में घोसवारी के तीन को 39 / 18 के अंतर से पराजित किया फुटबॉल प्रतियोगिता मैं घोसवारी और कडरा के बीच बराबरी मैं खेल रहने के कारण पेनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से कडरा की टीम विजय रहे 800 मीटर के दौर मैं मनीष कुमार प्रथम शत्रुघन कुमार द्वितीय और संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि 600 मीटर के दौर में गुलशन कुमार प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय और रोशन भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे आगत अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को कब और प्रशिक्षण देकर सम्मानित किया कई खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंजेश कुमार कौशल कुमार सुनील कुमार और चंदन कुमार का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *