यादव समाज का प्रांतीय मिलन सह वनभोज समारोह कार्यक्रम का आयोजन

रांची: जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के समीप श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वाधान में प्रांतीय स्तर पर यादव समाज का मिलन सह वनभोज समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता परिषद के सम्मानित मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण का मूल श्लोक ॐ नमो भगवते वासुदेवाय के साथ श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी” हे नाथ नारायण वासुदेव का स्तुति कर किया गया ।
इस अवसर तमाम गणमान्य के साथ प्रांत के 24 जिलों से आए भारी संख्या में यदुवंशी परिवार शामिल हुए। अध्यक्षता संबोधन के दौरान परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि यदुवंशियों का इतिहास श्रृष्टि से जुड़ा हुआ है लोक परलोक में यादवों के इष्टदेव यदुकुल शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण ने जनकल्याण के कर्म प्रधानता को आगे कर सामाजिक न्याय के लिए एवं अधर्म के खिलाफ अनंत कार्य किए हैं ! यदुवंशी गोरक्षक प्रभु श्रीकृष्ण के वंशज हैं उनके आदर्शो पर यादव समाज का प्रमुख संकल्प होना चाहिए !
यादव ने कहा की शिक्षा को बढ़ावा देना हमारे अग्रज समाज का प्रथम दायित्व है शैक्षणिक/आर्थिक और सामाजिक तथा राजनैतिक रूप से मजबूती के लिए बुद्धिजीवी महिला,पुरुष लोगो से अपील है की समाज में पिछड़े दबे कुचले वंचित लोगो के पास गांव गांव घर घर जाकर शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करना है। झारखंड बनने के बाद राज्य में लगभग 20 फीसदी यादव समाज का आबादी है ओबीसी वर्ग का मजबूत स्तंभ यादव समाज है , लेकिन हेमन्त सरकार बनने के बाद यादव सबसे अधिक उपेक्षित हुए, लगभग 65 फीसदी ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के नाम पर समाज को छलने का काम किया गया है ।
जबकि राज्य में यादवों को आबादी अनुसार सामाजिक तौर से कमजोर किया गया है! इसलिए श्रीकृष्ण विकास परिषद झा0 की ओर से स्पष्ट लक्ष्य है की जनसंख्या अनुपात के 20 फीसदी हिस्सा लोकसभा और विधानसभा के सदन में प्रतिनिधि भेजना है।
परिषद के अतिथि जयसिंह यादव ने कहा कि सुरेश श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वाधान में परंपरा अनुसार प्रत्येक वर्ष यादव समाज की एकजुटता के मिलन समारोह और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम किया जाता है लेकिन युवा पीढ़ी और महिलाओं को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
अध्यक्ष सुरेश राय ने कहा की राज्य में सामाजिक परिवर्तन और उत्थान के लिए मजबूत विकल्प के रूप में श्रीकृष्ण विकास परिषद दृढ़ता से कार्य कर रहा है ।
कार्यक्रम में सचिव रामकुमार यादव सुरेश गोप यादव सुधीर गोप केएन गोप चंद्रिका यादव सुनील यादव राजकिशोर सिंह उमेश यादव शंकर यादव रामनिवास राय उमेश राय मनोज यादव मैनेजर राय रामइकबाल चौधरी जितेंद्र यादव यदुवंश यादव महानंद सुरेंद्र यादव द्वारिका यादव मिथलेश यादव रघु यादव मधेश्वर यादव देवेंद्र गोप अनिल यादव संजय यादव गुड्डू यादव सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *