झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार से एनसीपी ने लिया समर्थन वापस,राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार से एनसीपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने इसकी घोषणा बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी है। साथ ही राज्यपाल को समर्थन वापसी के संबंध में ज्ञापन सौंपा। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार गठन के बाद से हमने सीएम से हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग किया आज चार साल होने को है,अबतक मांगों को दरकिनार किया गया। इससे पहले विधानसभा में भी कई बार प्रश्न को उठाया था। एक महीने पहले प्रेसवार्ता कर हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन वापसी का अल्टीमेटम भी दिया था। आज एक नवंबर है और मैं अपने पार्टी के साथियों के साथ राजभवन में राज्यपाल सीपी राधकृष्ण को हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापसी का ज्ञापन सौंपने जा रहा हूं।
विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद पलामू जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर है। आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जबकि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी आहर्ता पूरा करता है। इसके बाद भी जिला नहीं बनाया गया। पलामू में बाल घाटों की बंद बस्ती नहीं होने की वजह से पीएम आवास के लाभुक मकान नहीं बना पा रहे हैं। ऊपर से अधिकारी एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हैं। बालू के अभाव में विकास का कार्य बाधित है। बालू और अनाज की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। बालू नहीं मिली वजह से गृह निर्माण कार्य बाधित है। हुसैनबाद अनुमंडल में विगत दो महीने से एसडीपीओ का प्रभार में चल रहा है। जिससे विधि व्यवस्था की बड़ी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति बन गई है। श्री सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के विभिन्न प्रखंडों व अंचलों के अलावा अन्य विभागों में अधिकारी नहीं है। सभी जगहों पर प्रभारी से किसी तरह काम लिया जा रहा है। जिससे आम लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं का समाधान नहीं होने से सरकार में रहने का कोई ओचित्य नहीं है। यही वजह है कि सरकार का साथ छोड़कर आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जल्द ही आंदोलन की रूप रेखा प्रखंड,अनुमंडल,जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि एनसीपी का एक एक कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री और उनकी सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे।
विधायक ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झामुमो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता सूर्या सिंह के अलावा एनसीपी के कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *