दिव्यांग खिलाड़ी को विधायक ने किया सम्मानित
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को अपने आवास पर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी मोहर नाथ महतो को सम्मानित किया। साथ ही शुभकामनाएं दी।
डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के झारखण्ड दिव्यांग क्रिकेट पुरुष टीम में राजाडेरा के सूपा निवासी दिव्यांग मोहर नाथ महतो क्रिकेट पुरुष टीम में भाग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेयर कप 10 से 14 सितम्बर तक खेला जाएगा। इस अवसर पर पर दिव्यांग जिला अध्यक्ष तबरेज आलम, दिव्यांग भोला लकड़ा, बलराम महतो, मैनूल अंसारी, छोटेलाल महतो, अजय करमाली जितेन्द्र महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

