6 जून से 15 जून तक विभिन्न थानों में होगा एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन

खूंटी: पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रदत अनुमति के आलोक में सिक्यूरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा खूंटी जिला के विभिन्न थाना परिसरों में अलग-अलग तिथि को 6 जून से 15 जून तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा जाएगा।
भर्ती शिविर में 750 सुरक्षा जवान, 250 सुरक्षा सुपरवाइजर एवं 200 कैश कस्टडियन का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी, गढ़वा में 01 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पीटी ड्रील, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण के बाद सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि तैनात स्थलों पर उन्हें राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत योग्यता अनुसार सभी सुविधा दी जाती है।
भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ सुरक्षा जवान की उम्र 21 स 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर होना चाहिए। सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 6 जून को तोरपा थाना परिसर, 7 जून को रनिया थाना परिसर, 8 जून को 2023 मुरहू थाना परिसर, 9 जून को जरियागढ़ थाना परिसर, 10 जून को मारंगहादा थाना परिसर, 11 जून को तपकरा थाना परिसर, 12 जून को अड़की थाना
परिसर, 13 जून को सायको थाना परिसर, 14 जून को कर्रा थाना परिसर, 15 जून 2023 को खूंटी थाना परिसर मे शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *