राज्य के अधिवक्ताओं को गेस्ट हाउस और बेहतर कौन्सिल मुख्यालय की सुविधा सुलभ होंगी: राजेश शुक्ल

ranci :झारखंड स्टेट बार कौन्सिल के डोरन्डा स्थित भूखंड पर आज राज्य सभा सांसद श्री महेश पोद्दार के सांसद निधि से नए भवन का निर्माण कार्य आरंभ हुआ। जिसका शिलान्यास राज्य सभा के पुर्व सांसद महेश पोद्दार ने किया।

इस अवसर पर श्री पोद्दार ने कहा की इस भवन के बन जाने से राज्य के अधिवक्ताओं को काफी सुविधा होंगी।उन्होने कहा की इस भवन के निर्माण कार्य पुरा कराने मे वे सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौन्सिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा ने स्वागत भाषण दिया और आशा व्यक्त किया की जल्द ही यह भवन बनकर तैयार हो जायेंगा।

इस अवसर पर झारखण्ड स्टेट बार कौन्सिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा की आज श्रावण मास मे इस भवन का निर्माण कार्य आरम्भ हो रहा है इसको पुर्ण होने मे कोई अवरोध नही होंगा,इसके निर्माण होने से राज्य के अधिवक्ताओं को गेस्ट हाउस की जहा सुविधा मिलेंगी वही कौन्सिल का नया मुख्यालय सुलभ हो सकेंगा। उन्होने श्री पोद्दार को सहयोग देने के लिए आभार जताया। श्री शुक्ल ने कहा की अन्य सांसदो और विधायकों से भी सहयोग मांगा जायेंगा।

इस अवसर पर नारियल फोड़कर पुर्व सांसद श्री महेश पोद्दार ने शिलान्यास किया और कौन्सिल को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर झारखण्ड स्टेट बार कौन्सिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा , वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल, बार कौन्सिल औफ़ इण्डिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह, स्टेट बार कौन्सिल के सदस्य श्री हेमंत कुमार सिकरवार, अमर सिंह, अब्दुल कलाम रशिदी, बालेश्वर सिंह, राधेश्याम गोस्वामी, सँजय विद्रोही,प्रयाग महतो, परमेश्वर मंडल, अनिल महतो, रिंकु भगत, एम के श्रीवास्तव तथा अनिल तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मे झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *