इतिहास बनाने का अवसर बार बार नही मिलता : बाबूलाल मरांडी

रांची: राष्ट्रपति चुनाव पर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एनडीए विधायकदल की बैठक हुई.इसमें  एकदिवसीय राष्ट्रपति चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व मंत्री एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा जीवन मे इतिहास बनाने का अवसर रोज नहीं मिलता। आज राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला महिला उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जीताकर भारत जैसे विशाल एवम महान देश का राष्ट्रपति बनाने का अवसर हम सब को मिला है।

कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भारत राष्ट्रपति भवन में इतिहास रचने जा रहा है।

वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी महिला का उम्मीदवार होना भारत की आजादी के 75वें वर्ष अमृतकाल में निकला एक अमृत है जो भारत के लोकतंत्र को अमरता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने वाले और कमजोर करनेवालों के बीच का चुनाव है। एनडीए गठबंधन ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक साधारण परिवार में जन्मी ,पली बढ़ी आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर लोकतंत्र को मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *