महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना अग्रवाल महासभा का उद्देश्य : अलका सरावगी

–अग्रवाल सहासभा का अग्रसेन भवन में 18-20 जुलाई  को सावन महोत्सव का आयोजन

रांची : अग्रवाल महासभा महिला समिति द्वारा 18-20 जुलाई को तीन दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन स्थानीय अग्रेसन भवन में किया जायेगा.इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को अग्रवाल महासभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल और अलका सरावगी ने पत्रकारवार्ता कर बताया की अग्रवाल महासभा पिछले 25 सालों से सावन महोत्सव का आयोजन कर रही है. इसबार भी बड़े घूम-धाम से मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में 100 स्टॉल लगाये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि मेले में सावन से जुडी सभी तरह की सामग्रियां,जयपुरी आभूषण,चांदी के आभूषण, राधाकृष्ण भगवान के कपड़े,पटना से मधुबनी पेंटिंग,वनारस की साड़ियाँ सहित महिलाओं के लिए आकर्षक परिधान उपलब्ध होगा. इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने,नेपाली कम्बल सहित कई तरह की चीजें मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन से समाज के महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनती हैं. उन्हें अपने सामानों को बेचने के लिए बाजार मिल जाता है.

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष रतन मोर ने बताया की प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज की  ऐसी महिलाओं को एक मंच पर लाना और आत्मनिर्भर बनाना है.

प्रेसवार्ता में मंजू लोहिया,नैना मोर,बीना बुबना,बीना मोदी,रीना सुरेखा,बबीता  नारसरिया,रीता केडिया,जय बिजावत,सीमा  टाटीया,रेनु छापारिया,मंजू सर्राफ,सुधा अग्रवाल ,प्रीति पोद्दार सहित कई सदस्य थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *