प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी झण्डा दिखाकर सामाजिक न्याय यात्रा का किया शुभारंभ

रांची: लोकहित अधिकार पार्टी की सामाजिक न्याय यात्रा का शुभारंभ बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने पार्टी झण्डा दिखाकर किया । भामाशाह नगर रिंग रोड के सुकुरहुट्टु कैला महतो चौक से यात्रा की शुरुआत की गयी । मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम , जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा प्रभारी श्री मुकुल नायक एवं महिला जिला अध्यक्ष रीना देवी मुंडा,महामंत्री श्रीमती सुनीता उरांव , काशीला देवी ने यात्रा को संबोधित किया ।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि हरिनाथ साहू एक जमीनी और अनुभवी नेता हैं ।इनके देख-रेख में पार्टी का संगठन विस्तार तेजी से हो रहा है । सामाजिक न्याय यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में जाकर आम जनता को अपने अधिकार के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू ने कहा कि सभी को निःशुल्क शिक्षा और निःशुल्क चिकित्सा दिलाने के लिए , सांप्रदायिक ताकतों से समतामुलक संविधान को बचाने के लिए , निजीकरण के बहाने आरक्षण समाप्त करने वालों के खिलाफ एकजुट होने के लिए , महिला आरक्षण के अन्तर्गत SC , ST और OBC महिलाओं को आरक्षण दिलाने के लिए लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय यात्रा के तहत जनजागरण अभियान पर निकल चुकी है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत गये ! लगभग सभी पार्टियों ने आम जनता को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखा ! लोकहित अधिकार पार्टी मांग करती है कि आम जनता को सभी क्षेत्रों में जिनकी जितनी संख्या भारी , उनकी उतनी हिस्सेदारी के तहत सभी को अधिकार मिलनी चाहिए !

जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जबतक आम जनता को उनके अधिकार नहीं मिल जाते हैं तबतक लोकहित अधिकार पार्टी संघर्ष करती रहेगी !

सामाजिक न्याय यात्रा में मुख्य रूप से खूँटी जिलाध्यक्ष कुमार ब्रज किशोर , नरेंद्र साहू , जनक प्रजापति ,सरिता मुंडा, कशीला प्रजापति, सुग्गी नायक,अजीत साहू, डॉ दानेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार,देवपूजन ठाकुर , रामविलास साहू, कुंज बिहारी,संजय लोहरा, गणेश लोहरा , प्रदीप ठाकुर, लालू महतो, रामानंद ठाकुर , रेणु देवी , सुनीता देवी मुंडा आदि शामिल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *