किसानों को कृषि के आधुनिक तकनीकी संबंधित दी जानी चाहिए प्रशिक्षण: उपायुक्त

खूंटी: जेएसएलपीएस के तत्वावधान में बुशवर को नगर भवन में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) विषयक एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, ग्रामीण जनप्रतिनिधि सहित समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों के विकास के लिए एक प्लेटफार्म का विकास करना होगा जो कौशल पर आधारित हो। कौशल विकास योजना के तहत विविध प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोग स्वरोजगार कर विकास की दिशा में अग्रसर होना चाहते हैं पर पूंजी के अभाव में वे लोग कुछ कर नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें लोन प्राप्त करने के संबंध में अवाश्यक जानकारी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों का मुख्य पेशा कृषि कार्य है। लेकिन लोग कृषि के पारंपरिक तरीके पर निर्भर हैं। साल में केवल एक फसल धान की खेती करते है। उन्होंने कहा कि किसानों कृषि के आधुनिक तकनीकी संबंधित प्रशिक्षण दी जानी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को बागवानी के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की चचा करते हुए कहा कि कतिपय कारणों से क्षेत्र में वृक्षों के नष्ट होने के कारण जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इस वजह से भविष्य में कृषि कार्य प्रभवित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बरसात में जिले के विभिन्न नदी एवं तालाबों के किनारे 5 लाख पौधा रोपण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिले के कतिपय गांव का चयन कर प्रयोग के तौर पर लखपति गांव के रुप में विकसित करने की योजना है। उक्त कार्यों में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है।

उप विकास आयुक्त ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के उद्येश्य की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि सरकार द्वारा कौशल विकास से संबंधित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को प्ररित करें।
कार्यशाला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के संबंध में पीपीटी के माघ्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में परियोजना निर्देशक, आईटीडीए श्री संजय कुमार भगत, भूमि सुधार उप-समाहर्ता श्री जीतेंद्र सिंह मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख,उप प्रमुख, मुखिया सहित अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *