मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रति आमजनों को करें जागरूक: उपायुक्त

खूंटी: जिले में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यों की डीसी शशि रंजन ने समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली। उपायुक्त ने आर.ई.ओ. विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत विगत वर्षोँ में विभाग द्वारा स्वीकृत सड़कों के आधार पर कुल कितने किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया, इसका विस्तृत प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग के सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्रियान्वित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।

कृषि विभाग व जे.एस. एल.पी.एस की समीक्षा

बैठक में उपायुक्त द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रॉबेरी व ड्रेगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दिया जाय। उपायुक्त ने पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया कि एलडीएम के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सॉइल हेल्थ कार्ड व बीज वितरण के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही उन्होंने जे.एस. एल.पी.एस की सामीक्षा के क्रम में जोहार परियोजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना व अन्य योजनाओं से सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त ने JSLPS DPM को तसर मित्रों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर तजना बराज योजना, लतरातु जलाशय योजना एवं कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में उलिहातु में जलापूर्ति हेतु योजना एवं शहीद ग्राम विकास योजना का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए फाइनेंशियल व फिजिकल प्रोग्रेस की पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पर्यटन के विकास हेतु पर्यटन स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने हेतु विशेष प्रमण्डल व अन्य विभागों को निर्देशित किया गया।

आपूर्ति विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।  उपायुक्त ने ग्रीन कार्ड, पैड़ी प्रोक्योरमेंट व अन्य कार्यों के लिये आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया।

इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत सहित अन्य विभागों की सामीक्षा की गई।
साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि हम योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव प्रदर्शित कर सकें।
बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी।  समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने की जानकारी दी। उपायुक्त द्वारा विशेष रूप से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी एम. टी.सी सेंटरों को सक्रिय करते हुए उनमें उचित संचालन सुनिश्चित कराया जाय।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि CMEGP योजना का व्यापक प्रचार किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से सभी योग्य लाभुकों को जोड़ा जाय। उन्होंने बताया कि #मुख्यमंत्रीरोजगारसृजन_योजना के तहत
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक,पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग युवाओं को 25 लाख रुपए तक अनुमोदित दर पर ऋण की सुविधा है।

बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा जो 14 नवंबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोेेजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में कार्यक्रम 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होंगे। दूसरे चरण का कार्यक्रम 01 नवंबर से आरंभ होगा जो 14 नवंबर तक चलेगा। दोनों चरणों के कार्यक्रम के तहत जिलांतर्गत सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रखंड में आयोजित होने वाले शिविरों का निरंतर अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में वरीय पदाधिकारीयों के साथ प्रभारी जिला स्तरीय पदाधिकारी व NIC के संबंधित समन्वयक की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए व अन्य जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *