कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री- मैट्रीक छात्रवृति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान योजना सहित अन्ययोजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों का ससमय निष्पादन करने को कहा गया।
उपायुक्त ने प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना के तहत छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को जिला प्रशासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं का डाटा समय पर ऑनलाइन अपलोड किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 9वीं एवं 10वीं कक्षा के स्कूलों के बच्चों का जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक टेस्ट लिया लिया जाएगा। विद्यालयों में बच्चों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं का आकलन कर उसे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों की रंगाई-पोताई कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से स्लोगन के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें उकेरकर विद्यालयों को सुसज्ज्जित कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के 9वीं एवं 10वीं के वर्ग कक्षों में भारत एवं झारखंड का मानचित्र लगाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शौचालय व पानी की सुदृढ़ व्यवस्था होनी चाहिए। सभी स्कूलों में लाईब्रेरी का होना आवश्यक है। विद्यालयों में उचित तौर पर बागवानी की व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के भवन की स्थिति कैसी है, इसपर विशेष रुप से घ्यान दिया जाना चाहिए। स्कूलों में अधिष्ठापित आईटी लैब की भौतिक स्थिति कैसी है। उन्होंने उक्त संबंध में सर्वेकर संबंधित अधिकारियों को वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराई जाएगी। सभी विद्यालयों के शिक्षकों को नये तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। ।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों को कचड़े से मुक्त कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियोंको निर्देश दिया कि वैसी साम्रगियां जो उपयोग में नहीं लाई जाती हैं, स्कूलों से हटाकर संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करा दें।
उपायुक्त ने जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की समीक्षा के दौरान परियोजा निर्देशक, आईटीडीए को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर एक कमिटि बनाई जाय जो छात्रावासों का सर्वे कर जिला प्रशासन को उनकी वर्तमान भैतिक स्थिति व आवश्यकताओं से अवगत कराये। उन्होंने संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को नियमित तौर पर छात्रावासोंको निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,समग्र शिक्षा अभियान शाामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *