बिहार नागरिक सुरक्षा के पुलिस महानिदेशक ने श्याम को बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

पटना,: बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त एवं देश के चर्चित आई पी एस अरविंद पांडे ने सिविल डिफेंस मैं उत्कृष्ट कार्य एवम आपदा मित्रों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए पटना नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन एवम एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बिहटा के वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के अवर सचिव ललित कुमार ने 100आपदा मित्रों की उपस्थिति में यह यह प्रशस्ति पत्र वरीय प्रशिक्षक श्री सिंह को अपने हाथों से हस्तगत कराया।
गौरतलब है कि वरीय प्रशिक्षक श्री सिंह को नागरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2010 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से जी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही श्री सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक का “डी जी डिस्क” भी हासिल किया है।
श्री सिंह ने कई मौके पर आपदा में फंसे लोगों की जान माल क्षति को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है ।सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाया है ।इसके साथ ही 300 से ज्यादा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को नागरिक सुरक्षा विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया है। अभी तक बिहार के विभिन्न जिलों के 400 से भी ज्यादा युवकों को आपदा मित्र के रुप में हवाई हमले से बचाव और मानव कृत आपदा के समय विस्फोटक सामग्रियों से खुद के बचाने के कई गुर बताएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *