वर्कर्स क्लब गिद्दी सी में ऑपरेटरों व् माइनिंग सरदारों की हुई बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

गिद्दी: गिद्दी सी परियोजना में कार्यरत ऑपरेटर्स एवं माइनिंग सरदार की बैठक वर्कर्स क्लब गिद्दी सी में आयोजित की गयी.जिसकी अध्यक्षता सरबजीत सिंह और संचालन दिनेश गोप द्वारा किया गया.बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में प्रबंधन द्वारा ऑपरेटरों व् माइनिंग सरदार को बीते दो साल से तौलिया उपलब्ध नहीं कराने सहित प्रमोशन में जानबूझकर देर करने का आरोप लगाया गया साथ ही परियोजना में उत्पादन लक्ष्य पूरा होने बावजूद अभी तक इंसेंटिव नहीं दिए जाने को लेकर ऑपरेटर प्रबंधन के विरुद्ध काफी आक्रोशित हैं.उनका कहना है कि गिद्दी सी परियोजना पदाधिकारी सहित क्षेत्र के उच्च प्रबंधन द्वारा 15 दिनों के अंदर अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो बाध्य होकर ऑपरेटर्स द्वारा आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा.जिसका खामियाजा प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा.बैठक में सन्टू बेदिया,सरबजीत सिंह, दिनेश गोप, लाली महतो,अरविंद कुमार सिंह, दीनेश्वर गंझू, रमेश राम, कार्तिक मुंडा,राजेंद्र, अजय उरांव, राजेश कुमार,दिनेश पिंगुवा, बुधराम खलखो, उमेश कुमार सिंह, जीवधन महतो, मनोज कुमार सिंह, राजेष रबिदास, विशेश्वर महतो, नुनु कुमार, देवीलाल मांझी,भीखू मुंडा, सलीम शहजादा आदि लोग मुजूद थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *