जेएसएलपीएस के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा,दिए निर्देश

लातेहार: उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक हुई l उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में डीपीएम जेएसएलपीएस सचिन साहू से जानकारी लिया l डीपीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 6509 महिला स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया गया था l वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 127 महिला स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया गया है l आगे उन्होंने बताया कि कुल 8436 स्वयं सहायता समूहों को रिवोलविंग फण्ड एवं 5960 स्वयं सहायता समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड उपलब्ध कराया गया है l*
डीपीएम ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल 101228 सखी मण्डल के सदस्यों एवं उनके परिजनों का बीमा कराया गया है l प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कुल 52033 सखी मण्डल के सदस्यों एवं उनके परिजनों का बीमा कराया गया है l इन्शुरेन्स क्लेम से सम्बन्धित 26 आवेदन बैंक को भेजा गया था l जिसमें से 12 आवेदन स्वीकृत हुआ है l उपायुक्त लातेहार ने बीमा क्लेम के मामलों का ससमय निष्पादन कराने का निर्देश दिया l
उपायुक्त ने डीपीएम से दीदी बाड़ी योजना के सम्बन्ध में जानकारी लिया l डीपीएम ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना के तहत कुल 22500 लक्ष्य प्राप्त हुआ है l इस योजना के लाभ हेतु कुल 19235 आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालयों को भेजा गया था l जिसमें से 13180 आवेदन स्वीकृत हुये हैं l आगे उपायुक्त ने सखी मण्डल के सदस्यों एवं उनके परिजनों का बीमा कराया गया है l आगे उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लिया l डीपीएम ने बताया बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पूरे जिले के लिए 500 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है l कुल 535 किसानों का बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए चयन किया गया है l इससे कुल 491.95 एकड़ भूमि आच्छादित होगी l उपायुक्त ने दीदी बगिया योजना की भी समीक्षा किया l डीपीएम ने बताया इस योजना के तहत ईमारती वृक्षों के पौधे उपलब्ध कराये जाते हैं l फार्मर प्रोड्यूसर संस्थाओं के द्वारा कुल 35578 पौधों की आपूर्ति किया है l जिसमें से 33007 पौधों का भुगतान हो चुका है l उपायुक्त ने महिला सशक्तिकरण परियोजना (एमकेएसपी), वनधन विकास केंद्र, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, जोहार योजना, पलाश मार्ट, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, गरिमा परियोजना एवं उड़ान योजना की समीक्षा किया तथा विभिन्न दिशानिर्देश दिया l
उपायुक्त ने जोहार योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने, तथा विद्यालयों को अंडा बिक्री करने का निर्देश दिया l उन्होंने जोहार योजना के तहत बकरी पालन योजना के लाभुको की सूची जिला पशुपालन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि बकरा-बकरियों का ससमय टीकाकरण एवं डि-वोर्मिंग करवाया जा सके l उपायुक्त ने पलाश मार्ट के बेहतर ढंग से संचालन हेतु भी दिशानिर्देश दिया l
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार समेत जेएसएलपीएस के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *