हर घर जल क्विज प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन
खूंटी: उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हर घर जल क्विज प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है प्रत्येक स्तर पर आमजनों को इस संबंध में जागरूक किया जाय एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।

