शिक्षक अपना दायित्व का निर्वहन कर बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने का काम करें : डीईईईओ

चाईबासा: शिक्षक विषम परिस्थितियों में भी बच्चों को गढ़ने का काम बखूबी करते हैं। इसका उदाहरण हमने कोरोना काल में देखा गया। ऐसे में एक शिक्षक को सम्मानित करना एक सौभाग्य की बात है।ये बातें विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार सिंह के सम्मान समारोह में श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने कही। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षक को सम्मानित करने का सरकार व विभाग का उद्देश्य है सभी शिक्षक अपना दायित्व का निर्वहन कर बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने का काम जारी रखें।
विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह ने कहा कि शिक्षक नि:स्वार्थ भाव से समर्पित होकर सभी बच्चों को जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करने के काबिल बनाते हैं। लिहाजा शिक्षक को सम्मानित करना स्वयं को सम्मान का एहसास कराता है। वहीं सम्मानित अतिथि क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार सीन ने कहा कि बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक की प्रशंसा अवश्य होनी चाहिए ताकि उनका उत्साह हमेशा कायम रहे।
मौके पर सम्मानित अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वे जब नौकरी के प्रारंभिक दिनों में जगन्नाथपुर के आदर्श मध्य विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थापन हुआ था, दूसरे प्रखंड के बच्चे भी मेरे विद्यालय में नामांकन लेने लगे। चूंकि उस क्षेत्र में मैं एकमात्र विज्ञान शिक्षक थे।यही नहीं,जगन्नाथपुर इंटर कॉलेज में विद्यालय जाने से पूर्व कक्षा लिया करता था।
सम्मान समारोह के संचालक असीम कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अरुण कुमार सिंह सुर्खियों में न रहकर अपना कर्तव्य का निर्वाह काफी शिद्दत से करते हैं। लिहाजा इन्हें सम्मानित होते देख काफी संतोष महसूस हो रहा है।
सम्मान समारोह में शिक्षक अरुण कुमार सिंह को अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर और दस हजार की सम्मान राशि प्रदान किया गया।
इससे पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी ने शिक्षक पुरस्कार संबंधी सरकारी योजना एवं उद्देश्य की जानकारी और अरुण कुमार सिंह की उपलब्धियां बताए।मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बुके देकर शिक्षक अरुण का सम्मान किया गया।
मौके पर बीपीओ द्वय जयपाल जामुदा,पार्थ सारथी राय,कृष्णा देवगम, उपेन्द्र सिंह,रामानुज सिंह,डॉ. सुनील कुमार,अरूण कुमार,पुष्पिका तोपनो, निर्मल त्रिपाठी,जुनोनित होरो,संजू देवगम,वंदना कुमारी,फेलिस्टिता केरकेट्टा, सीआरपी रूही अख्तर, एमआईएस कोर्डिनेटर कुणाल गौतम,आदेशपाल दिसिंग कुदादा, भगवान दास तिर्की समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे बच्चियां उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *