नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें मुख्यमंत्री : दीपक प्रकाश

रांची: झारखंड के करप्ट सिस्टम को संरक्षण देने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तक आखिर सेना की भूमि की खरीद बिक्री की जांच की आंच पहुंच ही गयी।
झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सेना की भूमि की जांच मामले में ईडी द्वारा कांड संख्या 25/23 मामले में समन जारी कर बुलाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड़ की तबाही की कहानी खुद मुख्यमंत्री ने भ्रष्ट अधिकारियों एवम बिचौलियों के साथ मिलकर लिखी थी। आज जो कुछ हो रहा है उसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने ही सेना के जमीन की अवैध खरीद – बिक्री में हुई मनी लांड्रिंग का मामला उजगार किया था ।इस केस की जांच इडी से करवाने का अनुरोध किया था। आज उसी का परिणाम है कि अवैध खनन मामले के बाद झारखंड के सीएम हेमन्त बाबू को अब सेना की जमीन समेत अन्य जमीनों में हुई मनी लांड्रिंग मामले में दुबारा इडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है lइससे पहले ईडी अवैध खनन ममाले में भी सीएम हेमंत सोरेन से पिछले साल 18 नवंबर 2022 को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमने पहले की कहा था कि सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में सरकारी पदाधिकारी एवम विचौलिय छोटी मच्छली हैं। इस मामले में कई बड़े सफेदपोश जो मुख्यमंत्री जी के सहयोगी के रुप में शामिल हैं।
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है. बताया जा रहा है कि भेजे गए समन में सीएम हेमंत सोरेन से रांची के जोनल कार्यालय में 14 अगस्त को पूछताछ की जाएगी. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को कांड संख्य़ा 25/23 में समन भेजा है. बता दें कि इससे पहले ईडी अवैध खनन ममाले में भी सीएम हेमंत सोरेन से पिछले साल 18 नवंबर 2022 को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.
श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा सड़क से लेकर सदन तक चिल्ला चिल्ला कर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही थी। लेकिन सरकार ने कभी कोई करवाई नही की। अब सब सच सामने आने लगा है। देश में भ्रष्टाचार में लिफ़्त कोई व्यक्ति नही बचेगा। सबको जेल जाना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *