निर्मल महतो विचार मंच का गठन

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र जद ( यू) के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने
मोराबादी के गांधी वाटिका में निर्मल महतो विचार मंच का गठन किया और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर झारखण्ड छात्र जद ( यू ) प्रभारी डॉ विनय भरत ने अध्यक्ष खीरु महतो के सन्देश को पढ़ कर सुनाया ,जिनमें युवाओं के लिए सन्देश था कि “जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करना निर्मल महतो की पहचान थी। वे लगातार सूदखोरों और जमीन दलालों के द्वारा दलित आदिवासी परिवार के दमन के खिलाफ खड़े रहे।
मौका मिला कि MLC बन जाएं पर आदिवासी साथी हालेन कूजुर का नाम आगे कर खुद को पीछे कर लिया।
इस मौके पर झारखण्ड छात्र जद ( यू ) के अध्यक्ष
रंजन कुमार ने कहा कि ” मौजूदा वक्त में हमें जरूरत के हिसाब से ताना भगत के गांधी और कभी लौह इस्पात वाले निर्मल दा के आदर्शों पर चलने की जरूरत है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय समिति के सदस्य शमी , अमन, ओमकार, शुभम, अमन, विक्की तथा आलोक ने भी अपने विचार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *