नर्सेस के सेवा भाव और उनकी कर्तव्यनिष्ठा सभी के लिए प्रेरणास्रोत:उपायुक्त

खूंटी: अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्थानीय संत नर्शिग होम में कैपिंग, लैंप लाईटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी नर्सों को प्रोत्साहित किया गया। 
मौके पर उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी नर्सों को उनके समर्पण और संघर्ष के लिए सलाम करते हैं।मरीजों की सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का ये जज्बा हम सभी के लिए उदाहरण है। कोरोना काल मे हमें स्वस्थ्य रखने में नर्सों की बड़ी भूमिका है। अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो कार्य कर रही हैं यह प्रेरणादायक है।
आगे उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों का धन्यवाद और अभिवादन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन समय-समय पर किया जाएगा।
जिस प्रकार समर्पण और निःस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं एवं उनके बेहतर ईलाज हेतु पूरे तत्परता के साथ जुटी हुई हैं, ये हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

उन्होंने नर्सों का उत्साहवर्धन करने के क्रम में बताया गया कि अपने परिवार से दूर रहकर आपका त्याग हमारी भलाई के लिए काम करने वाले आपका योगदान उदाहरण पेश करता है।

इसी क्रम में प्रभारी सिविल सर्जन एवं प्राचार्य द्वारा सभी नर्सों को प्रोत्साहित किया गया। आज का दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की वर्षगांठ का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों ने न केवल मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं बल्कि स्नेह व सेवाभाव से देख-रेख की है। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए परिवार की भांति हर समय पूरी तैयार रहती हैं।

इस अवसर पर पूरी पारम्परिक रूप से कैपिंग, लैंप लाईटिंग एवं शपथ ग्रहण किया गया। सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। साथ
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसमें सम्भलपुरी नृत्य, बिहू नृत्य, छत्तीसगढी नृत्य व अन्य आकर्षक प्रस्तुती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *