जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा

लातेहार : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लातेहार विषयक बैद्यनाथ राम,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर विधायक गण, उपायुक्त एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।
बैठक में विभिन्न विषयों में डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के प्रति हो रहे कार्य, डीएमएफटी के अंतर्गत ली गई योजनाए, डीएमएफटी अंतर्गत ली जाने वाली नई योजनाओं के अनुमोदन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में समिति द्वारा लगभग 1700 प्राप्त प्रस्तावों को सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया। इस दौरान माननीय विधायक ने जिले से जुड़े कई मामलों को न्यास परिषद के समक्ष रखा एवं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उनके निष्पादन की बात कही।
बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल ब्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि चतरा, विनीत मधुकर, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरि शंकर प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी संतोष भगत, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश एवं खनन प्रभावित प्रखंडो के प्रमुख/उप प्रमुख, मुखिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *