हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ लोहरदगा से आए सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपवास पर बैठे

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो का मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास” कार्यक्रम 18वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को लोहरदगा से आए सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपवास पर बैठे और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल। मौके पर झामुमो लोहरदगा जिलाध्यक्ष *मुज्जमिल अहमद ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता हासिल करने के लिए झूठा इल्जाम लगाकर हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम की है और इसी को लेकर न्याय के लिए आज हम उपवास कार्यक्रम में बैठे हुए हैं। रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप मे हेमंत सोरेन जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा चुकी है। हमारे नेता हेमंत सोरेन जी जब राज्य का विकास कर रहे थे तो येन- केन प्रकारेण उनको प्रताड़ित करने का प्रयास और सरकार को स्थिर करने का प्रयास जारी है। एक भूईहरी जमीन जिसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती है उसमे जबरन हेमंत सोरेन जी का नाम जोड़ने पर लगे हुए हैं। बिना कोई ठोस सबूत के उनको पर अलग-अलग तरीके से जेल में रखने का षड्यंत्र केंद्र की भाजपा के द्वारा किया जा रहा है।
उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप रांची से केंद्रीय सदस्य सुशीला एक्का, समनूर मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, जनक नायक, कलाम आजाद, जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता, आफताब आलम, रंथु उरांव, नीरज, ओम शर्मा के साथ लोहरदगा से कई केंद्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी और अन्य कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *