नेता प्रतिपक्ष ने बिहार का भद पिटवा दिया : भाजपा प्रवक्ता

गणादेश ब्यूरो
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी अशिक्षा के कारण बिहार का भद पिटवा दिया। कहा जाता है, विद्या, ज्ञान को आप नहीं खरीद सकते। ज्ञान मेहनत और लगन से प्राप्त किया जाता है।

आपके पास करोड़ों की संपत्ति भ्रष्टाचार से कमाकर आ सकती है लेकिन विद्या मेहनत से ही आयेगी। अगर, विद्या, ज्ञान नहीं हो तो सार्वजनिक सभा में तो पोल खुल ही जाएगा।

जिस राज्य के नेता प्रतिपक्ष एक लिखा हुआ भाषण को भी सार्वजनिक मंच पर पढ़ नहीं सकते हैं। तो आप सोच सकते हैं वह कितने गुणवान होंगे और उनकी कार्य करने की क्षमता क्या होगी। उनका कार्य करने का स्टाइल क्या होगा, वह किन पर निर्भर रहेंगे और उनकी पार्टी की क्या दुर्दशा होगी।
अरविन्द ने कहा है कि 12 जुलाई को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा के मंच पर आये, जहां बिहार के सारे गणमान्य व्यक्ति बैठे हुए थे। वहां पर जब नेता प्रतिपक्ष के नाते तेजस्वी यादव जी को भाषण देने का अवसर मिला। तो अपना लिखा हुआ भाषण तक पढ़ नहीं सके और अटके इतना कि अटक अटक के 2 मिनट तक एक शब्द पर ठहर गए और शब्दों के बीच लड़खड़ाते रहे।
जहां हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं। वहां हमारा नेता प्रतिपक्ष अशिक्षित है, इन सब घटनाओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को पुनः शिक्षित होने की जरूरत है। जिससे बिहार का मान बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *